दर्दनाक हादसा: कार सवार एक ही परिवार के 6 सदस्य घायल, मौके पर मची चीख पुकार
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 06:58 PM (IST)

बटाला (साहिल) : आज बाद दोपहर एक कार के ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने पर एक ही परिवार के 6 सदस्यों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। सड़क सुरक्षा फोर्स के ए.एस.आई. परगट सिंह, कांस्टेबल सन्नी व हरप्रीत सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि आज एक परिवार के 8 सदस्य कार में गांव भागोवाल से अमृतसर जा रहे थे। जब ये बटाला-जैंतीपुर के बीच स्थित गांव घसीटपुर के पास पहुंचे तो कार का संतुलन अचानक बिगड़ गया। जिसके परिणामस्वरूप कार आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे जा टकराई और कार में सवार एक ही परिवार के 8 सदस्यों में से 6 सदस्य घायल हो गए।
उक्त पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि इस बारे में सूचना मिलने के बाद वह तुरंत अपनी टीम के कांस्टेबल सन्नी व हरप्रीत सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों, जिनकी पहचान एकता पत्नी कुलजीत सिंह, सर्बजीत कौर पत्नी दलीप सिंह, रिपजोत सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह, अमनदीप कौर पत्नी इंद्रजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह पुत्र दलीप सिंह, मनप्रीत सिंह सभी निवासी गांव भागोवाल के रूप में हुई है, को तुरंत इलाज के लिए बटाला के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।