लुधियाना में बढ़ती जा रही बच्चा गायब होने की घटनाएं, अब 6 महीने की मासूम किडनेप
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 10:34 AM (IST)
लुधियाना (राज): चंडीगढ़ रोड पर बीती रात फुटपाथ पर फूल बेचने वाले प्रवासी परिवार की 6 महीने की बच्ची अचानक लापता हो गई। परिवार का कहना है कि कोई अज्ञात शख्स उनकी बच्ची को किडनैप कर ले गया। सूचना पुलिस को दी गई। थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस ने जांच शुरू की तो जांच दौरान 14 घंटे बाद बच्ची बरामद कर ली गई जोकि रेलवे स्टेशन के नजदीक मिली। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर उसके माता-पिता के हवाले कर दी है।
जानकारी के मुताबिक,यह परिवार कुछ दिन पहले ही मेले के सीजन में लुधियाना आया था और चंडीगढ़ रोड स्थित फुटपाथ पर फूल बेचने का काम कर रहा था। रात को पूरा परिवार वहीं खुले आसमान तले सो जाता था। बीती रात भी मां ने बच्ची को दूध पिलाया और उसे अपने पास सुला लिया लेकिन तड़के करीब 4 बजे जब नींद खुली तो बच्ची गायब थी। मां के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। परिवार ने तुरंत सुबह करीब 5 बजे पुलिस को सूचना दी। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बच्ची की फोटो सभी थानों में भेजी और बच्ची के किडनैप हुए संबंधी वायरलैस करवा दी थी फिर देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के बाद एक छोटी बच्ची मिली है जिसे वहां पर कोई छोड़कर चला गया। पुलिस तुरंत माता-पिता को लेकर मौके पर पहुंची। जहां माता-पिता ने अपनी बच्ची को पहचान लिया। पुलिस का कहना है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बच्ची को किडनैप कर ले गया होगा और फिर पुलिस के दबाव के चलते बच्ची को रेलवे स्टेशन के बाहर छोड़ कर फरार हो गया होगा। पुलिस आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाल कर आरोपी का पता लगा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

