इस तारीख से अमृतसर एयरपोर्ट से शुरू होंगी 6 नई उड़ानें

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 10:41 AM (IST)

अमृतसर (इन्दरजीत): अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट से 11 नवंबर को 6 नई उड़ानें गो एयर विमानन कंपनी द्वारा शुरू की जा रही हैं। यदि इन उड़ानों का आना-जाना गिना जाए तो यह उड़ानें एक दर्जन हो जाती हैं।

यह भी पढ़ेंः फौजी के नाजायज संबंधों की सजा मिली पत्नी और बेटी को, बेरहमी से हुआ कत्ल

एयरपोर्ट के डायरेक्टर जनरल विपिन कांत सेठ ने बताया कि इनमें अमृतसर दिल्ली की तीन उड़ानें शुरू होंगी जो सुबह 7 बजे, दोपहर 3 बजे और रात 10:15 पर उड़ान भरेगी और लगभग 1 घंटे उपरांत अपनी मंजिल तक पहुंचेगी। इस कड़ी में अमृतसर से मुंबई जाने वाली दो उड़ानें जिनका समय सुबह 11.30 दूसरी रात 8.45 पर है। यह उड़ानें 2 घंटे 30 मिनट में अपना सफर तय करेंगी, उधर अमृतसर-श्रीनगर की एक उड़ान दोपहर 12.10 पर रवाना होगी और 50 मिनट में जहाज अपना सफर तय कर मंजिल तक पहुंचेगा।

यह भी पढ़ेंः फौजी के नाजायज संबंधों की सजा मिली पत्नी और बेटी को, बेरहमी से हुआ कत्ल

वापिस आने वाली उपरोक्त उड़ानों में अमृतसर-दिल्ली की उड़ान सुबह 5.30 दूसरी सुबह 10.30 और तीसरी उड़ान शाम 8.45 पर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से अमृतसर की तरफ रवाना होगी और उड़ान भरने से 1 घंटे उपरांत अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड होंगी। मुंबई की उड़ान सुबह 8.30 और दूसरी शाम 5.45 पर मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हो कर 2 घंटे 30 मिनट बाद अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। वहीं श्रीनगर की उड़ान बाद दोपहर 1.30 पर श्रीनगर से रवाना हो कर 50 से 55 मिनट में अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News