स्वास्थ्य विभाग में फेरबदल, लुधियाना की जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित 6 आफिसर के तबादले
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 11:00 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. अमरजीत कौर को पदोन्नति के उपरांत सिविल सर्जन संगरूर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा 6 अन्य डिप्टी डायरेक्टर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, सिविल सर्जनों को इधर से उधर तैनात किया गया है, जिनमें डा. सुखविंदर जीत सिंह को मेडिकल सुपरीटेंडेंट माता कौशल्या अस्पताल पटियाला से सिविल सर्जन रूपनगर, डा. संजय कामरा को सिविल सर्जन संगरूर से माता कौशल्या अस्पताल पटियाला, डा. रश्मि को मुख्य केमिकल एग्जामिनर खरड़ से डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य निदेशालय चंडीगढ़, डा. हरेंद्र कुमार शर्मा को डिप्टी डायरेक्टर चंडीगढ़ से मुख्य केमिकल एग्जामिनर खरड़, डा. राजकुमार सिविल सर्जन फाजिल्का से पी.एम.ओ., बी.बी.एम.बी. अस्पताल सुंदर नगर तथा डा. अरविंद पाल सिंह को सिविल सर्जन मानसा से सिविल सर्जन फतेहगढ़ साहिब तैनात किया गया है। राज्य के स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।