कोरोना वायरस के चलते अमृतसर प्रशासन का बड़ा फैसला, 63 इलाके पूरी तरह सील

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 03:02 PM (IST)

अमृतसर(संजीव, सुमित): अमृतसर में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए अमृतसर के 63 क्षेत्रों को क्वारंटाइन कैंप में तबदील कर दिया है। इन क्षेत्रों में रहने वाले 5 लाख के करीब लोगों के खाने-पीने और अन्य राहत सामग्री का पूरा प्रबंध प्रशासन की देखरेख में किया जाएगा। घनी आबादी में रहने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए आज जिला प्रशासन द्वारा उक्त कदम उठाया गया।

प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों के बाद पुलिस ने इन क्षेत्रों में पूरी तरह से बैरीकेड लगा दिए हैं और कोई भी व्यक्ति सड़कों पर नहीं दिखाई देगा। सील किए गए 63 क्षेत्रों में हरिपुरा, किशन कोट, लोहगढ़ का बाहरी क्षेत्र, गुजरपुरा, गुरू अर्जुन देव नगर, राम तलाई, करमपुरा, राजपुरा, मकबूलपुरा, ग्वाल मंडी, अनगढ़, भराड़ीवाल, कोट खालसा, वेरका, तुंग भाई, रसूलपुर, दबुरजी, विजय नगर, सुंदर नगर, सुल्तानविंड रोड, नारायणगढ़ के अलावा अमृतसर का बहुत सारा ऐसा इलाका है जहां घनी आबादी में लोग रह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News