पंजाब सरकार का ऐलान, 120 दिनों के भीतर होगा ये काम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 06:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार राज्य एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने कृषि क्षेत्र को कार्बन मुक्त करने के लिए प्राकृतिक ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अगले 120 दिनों के भीतर 663 और कृषि सौर पंप स्थापित करेगी। यह घोषणा आज पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा ने की। अमन अरोड़ा ने आज मेसर्स एवीआई रिन्यूएबल्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को कृषि के लिए 663 कृषि सोलर पंप स्थापित करने का कार्य आदेश सौंपा है। उन्होंने बताया कि पिछले माह 2356 सोलर पंप लगाने का आर्डर जारी किया गया था। उन्होंने पेडा अधिकारियों को किसानों के कल्याण के लिए राज्य में 20,000 कृषि सौर पंप स्थापित करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि इस कंपनी का चयन सुचारू एवं पारदर्शी बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है और सामान्य श्रेणी के किसानों को 3, 5, 7.5 और 10 एच.पी. क्षमता के कृषि सौर पंप स्थापित करने पर 60 प्रतिशत सब्सिडी दी गई है, जबकि अनुसूचित जाति (एस.सी. श्रेणी) किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि डार्क जोन (भूजल के अधिक उपयोग वाले ब्लॉक) में ये पंप उन किसानों के खेतों में लगाए जाएंगे, जिन्होंने पहले से ही अपनी मोटरों पर ड्रिप या फव्वारे जैसी सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित कर रखी है। अमन अरोड़ा ने कहा कि ये सौर पंप न केवल ईंधन लागत को कम करेंगे बल्कि कृषि क्षेत्र को डीकार्बोनाइज करने और अधिक टिकाऊ कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने में भी मदद करेंगे। किसानों को अब अपनी फसलों की सिंचाई के लिए रात में खेतों पर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि ये पंप दिन में चलेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News