Big Breaking: Punjab में बिगड़ने लगे हालात, रंजीत सागर डैम के सारे गेट खोले
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 06:31 PM (IST)

पठानकोट (धरमिंदर): लगातार हो रही बारिश के कारण रणजीत सागर डैम झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह 527 मीटर के खतरे के निशान पर पहुंच गया है। पीछे से बढ़ रहे पानी के बहाव के कारण डैम प्रशासन ने सारे 7 स्पिलवे गेट खोल दिए हैं, जिनसे 50 हजार क्यूसेक पानी सीधा रावी नदी में छोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही डैम के चारों युनिट चला कर बिजली पैदा की जा रही है।
रावी दरिया का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों और निचले इलाकों से दूर रहने के निर्देश जारी किए हैं। डैम के बिजली विभाग के कंट्रोल रूम के कर्मचारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पानी के खतरे के निशान 527 मीटर तक पहुंचने के बाद सुरक्षा कारणों से गेट खोलना अनिवार्य हो गया था और फिलहाल सभी गेट खोलकर रावी नदी की ओर पानी छोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को रावी नदी से दूर रहने को कहा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here