Tuition पढ़ने गई 7 साल की मासूम Kidnappe ! CCTV देख उड़े होश !
punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 02:42 PM (IST)

अमृतसर (सागर): अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के गांव रामपुरा से 7 साल की बच्ची को अगवा कर लिया गया। यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार अभिरोजजोत कौर घर से ट्य़ूशन पढ़ने गई थी, जो घर नहीं लौटी। परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी तो जांच में एक सी.सी.टी.फुटेज हाथ लगीं। वीडियो में में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक बाइव सवार 2 युवक बच्ची का अपहरण कर साथ ले जा रहे है, जिनके मुंह ढके हुए है।। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है, साथ ही सी.सी.टी.वी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है।