पंजाब के कुछ इलाकों में 8 घंटे का Powercut, देखें कहीं आपका इलाका तो नहीं शामिल
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 05:32 PM (IST)
जलालाबाद (बजाज) : पंजाब के जलालाबाद क्षेत्र में बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते पंजाब राज्य विद्युत कारपोरेशन लिमिटेड जलालाबाद शहरी उप-मंडल के एसडीओ संदीप कुमार ने बताया कि 31 अक्तूबर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 132 केवी उप-मंडल जलालाबाद के आवश्यक रखरखाव कार्य हेतु 132 केवी उप-मंडल जलालाबाद से चलने वाले 11 केवी शहरी, आलमके, सुखेरा, कालू वाला, घांगा, बग्घा बाजार, घूरी, मन्नेवाला, गुम्मानीवाला, बारेवाला, मोहर सिंह वाला, मिड्डा, बुरवाला, बैंक रोड, काहना और खैरके फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इसी तरह नूरपुरबेदी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी
पीएसपीसीएल कार्यालय नूरपुरबेदी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 132 केवी श्री आनंदपुर साहिब से चलने वाली 66 केवी लाइन की आवश्यक मरम्मत के कारण, ग्रिड सबस्टेशन सिंहपुर, बजरूर और नलहोटी के अंतर्गत आने वाले गाँवों में शुक्रवार, 31 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। बिजली कट की अवधि कम या ज़्यादा हो सकती है।

