पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री मान और दिल्ली CM केजरीवाल आज देंगे तोहफा

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 11:44 AM (IST)

जालंधर: लोगों को मानक स्वास्थ्य सहूलियतें मुफ्त मुहैया करवाने के लिए अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शुक्रवार को लुधियाना में 80 आम आदमी क्लीनिक राज्य निवासियों को समर्पित करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इससे राज्य में तकरीबन 580 आम आदमी क्लीनिक लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कार्यशील हो जाएंगे। पहले पड़ाव में 100 क्लीनिक समर्पित किए गए थे और दूसरे पड़ाव में 404 और अब 80 क्लीनिक राज्य की सेवा में समॢपत किए जाएंगे। अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस ये क्लीनिक लोगों को विश्व स्तरीय इलाज और जांच सुविधाएं मुफ्त प्रदान कर रहे हैं। अब तक राज्य भर में 25.63 लाख मरीज इन आम आदमी क्लीनिकों में जाकर इलाज करवा चुके हैं। इन क्लीनिकों पर कुल 41 किस्म के टैस्ट मुफ्त किए जा रहे हैं और 30 अप्रैल तक 1.78 लाख मरीज यह टैस्ट करवा चुके हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News