बेटी के जन्मदिन पर CM मान ने  गुरदास मान के साथ डाला भांगड़ा, तस्वीरें आई सामने

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 10:35 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी नियामत कौर का 28 मार्च को पहला जन्मदिन था। इस मौके पर मुख्यमंत्री मान ने अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मान और पूरे परिवार सहित बेटी नियामत कौर का जन्मदिन मनाया। अपनी बेटी के जन्मदिन कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री मान ने पंजाबी गायक गुरदास मान के साथ शानदार भांगड़ा डाला और पूरे कार्यक्रम में जोश भर दिया।

PunjabKesari

इससे पहले मुख्यमंत्री मान और डॉ. गुरप्रीत कौर मान ने एक्स पर अपनी बेटी की तस्वीर सांझा की और एक भावुक संदेश लिखा।  डॉ. गुरप्रीत कौर मान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब  तेरे आने की खबर के साथ...अपने ख्याल संभाले मैंने, भगवान बेटी भी उन्हें देता, जो कर्मा वाले हो, बेटी एक रिश्ता नहीं एक एहसास है.. बेटी रानी नियामत का पहला जन्मदिन नियामत कौर मान। 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News