JNDU कर्मी का हैरानीजनक मामला, साथियों के साथ मिल कर चला रहा था यह कारोबार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 07:09 PM (IST)

पंजाब डैस्क :  पंजाब में नशे को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि ड्रग्स स्मगलिंग के आरोप में पुलिस ने  JNDU के एक कर्मी सहित 9 लोगों को काबू किया है। जानकारी अनुसार गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के कर्मी को नशा तस्करी के आरोप में पकड़े जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि  गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के एक कर्मी को दो किलो हेरोइन, पांच पिस्टल सहित नौ तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। जांच दौरान पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान से नशा मंगवा कर पंजाब के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते थे। आरोपियों के पहचान बलविंदर सिंह, कुन्नन सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रेम सिंह निवासी अजनाला, बलविंदर सिंह निवासी तरन तारण ओर साबर संधू निवासी अजनाला,  वरिंदर सिंह निवासी अजनाला, राजविंदर सिंह और रविंदर सिंह निवासी झंडेर के रूप में हुई है। इनमें से आरोपी बलविंदर सिंह निवासी अजनाला गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में बतौर सुरक्षा कर्मी तैनात है।

पता चला है कि  पकड़े गए आरोपी कुख्यात अपराधी है और उनके खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज है। हैरानी की बात यह है कि आरोपियों में एक गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जेएनडीयू) का सुरक्षा कर्मी भी शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News