छात्र की शर्मनाक करतूत: सहपाठी की नकली FB आईडी बना लिखा ‘मै गे हूं''

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 11:41 AM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी): आज स्थानीय सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़के में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला 14 वर्षीय छात्र जो अपने स्कूल बैग में एग्जाम बोर्ड के साथ दातर छुपा कर लाया, ने सिर पर हमला कर अपने सहपाठी 13 वर्षीय बच्चे को बुरी तरह से घायल कर दिया। खून से लथपथ घायल छात्र को उसके दोस्त उठाकर सिविल अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसके सिर पर 8 टांके लगाए।

स्थानीय सिविल अस्पताल में घायल छात्र ने बताया वह सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है। उसी की कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने उसके नाम से फेसबुक अकाऊंट पर नकली आई.डी. बनाकर उसकी फोटो लगाकर नीचे लिख दिया, “मैं गे हूं और जो कोई भी मुझमें दिलचस्पी रखता है, वह इस फोन नंबर पर सम्पर्क कर सकता है।” वह फोन नंबर उसकी मां का था जिसके चलते रोजाना लोग उसकी मां के फोन पर कॉल कर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते थे। वह इससे परेशान होकर तनाव में रहने लग पड़ा।

पीड़ित बच्चे ने बताया कि उसने अपने सहपाठी को मिलकर फेसबुक पर बनाई नकली आई.डी. डिलीट करने को कहा था। आज उनका साइंस का पेपर था। सुबह 10 बजे वह स्कूल गया। वहां उसे उसका सहपाठी आरोपी मिला तो उसने उससे दोबारा आई.डी. डिलीट करने को कहा तो उसने आगे से धमकी दे दी कि वह नहीं करेगा, जो मर्जी कर ले।

2 बजे पेपर खत्म होने के बाद वह कक्षा से बाहर निकला तो स्कूल की हद के अंदर ही 15-20 अज्ञात लड़के खडे़ थे जिन्होंने उसे रोक लिया। उन्हें उसके सहपाठी ने उसे पीटने के लिए बुलाया था। वह जैसे ही रुका, उसका सहपाठी पीछे से आया, अपने बैग से तेजधार दातर निकाला और उसके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए।

स्कूल से कटेगा आरोपी का नाम - प्रिंसीपल
स्कूल में उक्त घटना घटित होने के बाद अस्पताल पहुंचे स्कूल के प्रिंसीपल और अन्य अध्यापकों ने पीड़ित बच्चे के माता-पिता को विश्वास दिलाया कि वे उनके साथ हैं। आरोपी छात्र की उक्त हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उसका नाम स्कूल से काट दिया जाएगा।

पुलिस अधिकारी बोले- पीड़ित के बयानों पर होगी सख्त कार्रवाई
जब इस संबंध में स्थानीय पुलिस के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्चे के बयान लेकर उसके आधार पर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। फेसबुक आई.डी. किसने और कैसे बनाई, इसकी जांच उनका साइबर क्राइम का स्टाफ करेगा।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News