सेंट्रल जेल में हवालाती के साथ दरिंदगी, कैदियों ने इस शर्मनाक घटना को दिया अंजाम

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 09:45 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : ताजपुर रोड की सैट्रल जेल में 4 बंदियों द्वारा एक हवालाती के साथ कथित रूप से कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित हवालाती को इलाज के लिए सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है। हवालाती ने कई दिन तक इस मामले को दबाए रखा। क्योंकि कुकर्म करने वाले आरोपियों ने हवालाती को धमकाया। अगर उक्त मामले के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देंगे। आखिर पीड़ित हवालाती आज उक्त घटना की शिकायत लेकर जेल सपुरिंटेंडेंट के पास पहुंचा। जेल सुपरिंटेंडेंट तुरंत कदम उठाते हुए सिविल अस्पताल से डॉक्टर को जेल में बुलाया। सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने जेल सुपरिंटेंडेंट से कहा कि उक्त हवालाती का मैडिकल व सैंपलिंग सिविल अस्पताल में ले जाकर ही होगी। उसके बाद जेल प्रशासन ने हवालाती को पुलिस हिरासत में सिविल अस्पताल भेजा। जहां उसका सैंपल लेकर जांच के लिए फॉरैंसिग लैब भेज दिया गया है। जेल सुपरिंटेंडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़ ने इस घटना की जांच  जेल डिप्टी सुपरिंटेंडेंट सिक्योरिटी  को सौंपी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News