Ludhiana : 5 वर्षीय बच्ची को उठाने की सनसनीखेज घटना! मंजर देख लोगों ने...

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 12:53 PM (IST)

लुधियाना (बेरी): लुधियाना के रमेश नगर इलाके में सोमवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक 5 वर्षीय बच्ची को अज्ञात युवक द्वारा उठाकर ले जाने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि पड़ोसियों की सतर्कता के चलते आरोपी को पकड़ लिया गया। रमेश नगर निवासी रोहित वर्मा सोमवार शाम करीब 7.30 बजे गली में टहल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक अज्ञात युवक गली में खेल रही 5 वर्षीय बच्ची को उठाने का प्रयास कर रहा था। जब रोहित वर्मा ने युवक से पूछताछ की तो वह मौके से भागने लगा, लेकिन मोहल्ले के लोगों ने उसे घेर कर पकड़ लिया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पी.सी.आर. को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाना टिब्बा पहुंचाया, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पी.सी.आर. मुलाजिम ए.एस.आई. कमल कुमार के अनुसार आरोपी को थाना टिब्बा लाया गया है।

वहीं, थाना टिब्बा के एसएचओ अमरजीत सिंह ने पुष्टि की कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता विदेश में रहते हैं और बच्ची अपनी मां के साथ रमेश नगर में रह रही थी। पुलिस परिवार के बयान दर्ज कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News