Ludhiana में तेज रफ्तार इनोवा का कहर, रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 05:51 PM (IST)
लुधियाना (तरुण): लुधियाना में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार इनोवा कार शटर तोड़कर दुकान के अंदर जा घुसी, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि शुक्रवार को एक तेज रफ्तार इनोवा कार लक्कड़ बाजार स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर दुकान घुस गई।
गनीमत रही कि उस वक्त दुकान बंद थी, जिस कारण जानी नुकसान होने से टल गया। परंतु इस घटना में दुकान का शटर, शीशा व दुकान के भीतर पड़ा सामान काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। दुकान मालिक राजकुमार ने बताया कि उसकी बिजली की दुकान है। शनिवार सुबह वह दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान के बाहर लगा कैंची गेट ओर शटर टूटा हुआ है। दुकान के भीतर पड़ा सामान क्षतिग्रस्त है। दुकान के काउंटर पर पड़े उसके 2 मोबाइल चकनाचूर हो गए। घटना को अंजाम देने वाले ड्राइवर की कार इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। कार तेज रफ्तार में थी। कयास लगाए जा रहे है कि ड्राइवर कार से अपना संतुलन खो बैठा और दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर जा घुसी। फिलहाल दुकानदार ने थाना कोतवाली की पुलिस को शिकायत दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

