लुधियाना में 5 दिन बंद रहेंगे ये रास्ते, वाहन चालक जरूर पढ़ लें खबर
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 01:20 PM (IST)
लुधियाना (सुरिंद्र सन्नी): लुधियाना के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रिपेयर के काम के चलते ग्यासपुरा का रेलवे फाटक 5 दिन के लिए बंद रहेगा। जानकारी के अनुसार फाटक को 3 से 7 दिसंबर तक के लिए बंद किया गया है। ऐसे में लोग वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर आगे जा सकेंगे। वाहन चालकों को शिव चौक, मोहनदाई अस्पताल के रास्ते से फोकल प्वाइंट भेजा जाएगा। ऐसे ही ढंडारी, फोकल प्वाइंट पुल द्वारा फोकल प्वाइंट, चंडीगढ़ रोड की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस संबंध में जगह-जगह बोर्ड लगवा दिए गए है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

