Ludhiana में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 12:26 PM (IST)
लुधियाना (तरुण): चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को थाना दरेसी की पुलिस ने काबू किया है। नशा पूर्ति के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को थाना दरेसी की पुलिस ने काबू किया है। पुलिस को आरोपियों से एक मोटरसाइकिल सहित 2 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद हुए है। आरोपियों की पहचान नवनीत कल्याण व आकाश दोनों निवासी वाल्मिकी मौहल्ला नजदीक सुंदर नगर के रुप में हुई है।
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने सुंदर नगर आईसीआईसीआई बैंक के निकट नाकाबंदी की हुई थी। आरोपियों को नाकाबंदी दौरान रोक कर पूछताछ की तो आरोपी कोई स्पष्ट जवाब नही दे सकें। आरोपी मोटरसाइकिल के कागजात व आरसी, इंश्योरेंस इत्यादि नहीं दिखा सकें। सख्ती बरतने पर आरोपियों ने कबूल किया कि मोटरसाइकिल चोरी का है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की एक एक्टिवा भी बरामद की है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिन्हें अदालत समक्ष पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। आरोपी नवनीत शादीशुदा है ओर उसके 2 बच्चे है। पत्नी से विवाद चल रहा है। दोनों आरोपियों की उम्र 30 से 32 वर्ष के बीच है। प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नवनीत पेशेवर अपराधी है। उस पर वाहन चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत करीब 4 केस दर्ज है। दोनों आरोपी चिटटे का सेवन करते है। नशापूर्ति के लिए आरोपी चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। बरामद दोनों वाहन आरोपी ने दरेसी इलाके से चोरी किए है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

