Ludhiana : घर से सामान लेने गई नाबालिगा लापता, परिवार ने जताई किडनैपिंग की आशंका
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 10:00 PM (IST)
लुधियाना (गौतम): हैबोवाल कलां के हकीकत चौक के निकट रहने वाले एक परिवार की नाबालिग लड़की को किसी ने किडनैप कर लिया। थाना हैबोवाल की पुलिस ने नाबालिगा के पिता के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में नाबालिगा के पिता ने बताया कि उसकी 16 साल की बेटी घर के निकट स्थित एक दुकान से सामान लेने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं आई तो उसकी काफी तलाश की गई। उसका कुछ भी पता नहीं चला।
उसे शक है कि किसी व्यक्ति ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर किडनैप किया है और अपनी नाजायज हिरासत में रखा हुआ है। जांच अधिकारी ने बताया कि नाबालिगा को किडनैप करने वाले आरोपी का पता लगाया जा रहा है ।

