बंद होगा Ludhiana Railway Station! 23 फरवरी तक बड़े बदलाव लागू
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:42 AM (IST)
लुधियाना (गौतम): लुधियाना रेलवे स्टेशन को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, लुधियाना रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य के चलते साहनेवाल-अमृतसर सैक्शन पर के अधीन आते लुधियाना यार्ड के प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर गाड़ियों की आवाजाई को 85 दिन के लिए बंद रखा जाएगा। अधिकारियों के अनुसार इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर ट्रैफिक व ओ.एच.ई. ब्लॉक लेकर कार्य को चलाया जाएगा जो कि 1 दिसम्बर 2025 से लेकर 23 फरवरी 2025 तक बंद रखा जाएगा ।
अधिकारियों के अनुसार इस दौरान इन प्लेटफार्मो पर आने वाली करीब 133 ट्रेनों की बर्थ बदल कर अन्य प्लेटफार्मो 1, 7, 5, 6 व 4 पर की जाएगी जब कि 11 ट्रेनों लुधियाना-फिरोजपुर, फिरोजपुर-लुधियाना, हिसार-लुधियाना, लुधियाना-चूहड़पुर, जाखल-लुधियाना अप-डाऊन, अंबाला-लुधियाना अप-डाऊन, लुधियाना-हिसार अप-डाऊन रद्द रहेंगी जब कि ट्रेन नंबर 54576 अप व डाऊन, ट्रेन नंबर 14614, ट्रेन नंबर 14630 को शार्ट टर्मिनेट कर फगवाड़ा से चलाया जाएगा। 5 ट्रेनों ट्रेन नंबर 74965, ट्रेन नंबर 74967 , ट्रेन नंबर 54634, ट्रेन नंबर 14613 व ट्रेन नंबर 14629 को बीच रास्ते में रोककर चलाया जाएगा।

