Ludhiana के पेट्रोल पंपों पर शुरू हुआ नया विदेशी Trend, तस्वीरों में देखें...
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 02:44 PM (IST)
लुधियाना (खुराना): लुधियाना के पैट्रोल पंपों पर अलग ही नजारा देखने को मिला है। इन पैट्रोल पंपों पर विदेशों वाला ट्रैंड शुरू किया गया है। आमतौर पर विदेशी धरती पर बने पैट्रोल पंपों पर ग्राहक अपने हाथों से अपने वाहनों में पैट्रोल और डीजल भरकर सेल्फ सर्विस योजना का लाभ उठाते सुनाई देते रहते हैं। अब महानगर के सी.एम.सी. चौक के पास बने भारत पैट्रोलियम कंपनी से संबंधित रॉयल फ्यूल नामक पैट्रोल पंप पर भी डीलर द्वारा शुरू की गई सेल्फ सर्विस योजना शहर वासियों विशेष कर स्टूडैंट के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

इसमें पैट्रोल पम्प पर अपने वाहनों में तेल भरवाने के लिए पहुंच रही लड़कियां खुद अपने हाथों से तेल की नोज उठाकर पैट्रोल भरने का नया एक्सपीरियंस प्राप्त कर रही हैं। पैट्रोल पंप पर पहुंचने वाले ग्राहक खुद अपने हाथों से 100-200-500 रुपए का तेल भरने के लिए मशीन में राशि फीड करने के साथ ही पैट्रोल की नोजल से अपने वाहनों में तेल भरते नजर आ रहे हैं, जो कि स्कूली छात्रों और शहर वासियों के लिए एक नया तज़ुर्बा कहा जा सकता है।

पैट्रोल पंप के मालिक संदीप गर्ग ने कहा कि वह अक्सर विदेश में जाते रहते हैं जहां पर पैट्रोल पंपों पर ग्राहकों द्वारा खुद अपने हाथों से अपने वाहनों में तेल भरते हुए देख उन्हें यह आइडिया आया कि वह अपने पैट्रोल पम्प पर भी यह सेवा शुरू करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

