Ludhiana Toll Plaza पर हुए Encounter से जुड़ी बड़ी Update

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 02:20 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल की पुलिस ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ हत्या करने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है। 

उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस टीम गश्त के दौरान जालंधर बाईपास के पास मौजूद थी और इसी दौरान मुखबर खास ने सूचना दी की दो आरोपी टोल प्लाजा के नजदीक अवैध पिस्तौल लेकर घूम रहे हैं, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपियों को रुकने का इशारा किया गया तो उक्त आरोपियों द्वारा पुलिस टीम के ऊपर गोलियां चला दी गई जो पुलिस की सरकारी गाड़ी में लगी जिसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग करते हुए उक्त आरोपियों पर गोली चलाई गई जिसमें दोनों आरोपी जख्मी हो गए।

इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनकी पहचान दीपू पुत्र हनुमान प्रसाद वासी गांव शेरेवाला फाजिल्का और रामलाल पुत्र अमरचंद वासी गंगानगर राजस्थान के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल पांच जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद करके आरोपियों के खिलाफ में मामला दर्ज कर लिया गया है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News