पंजाब के मशहूर Toll Plaza पर फायरिंग मामले में नया मोड़
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:21 PM (IST)
समराला (बंगड़, गर्ग): लुधियाना-चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित गांव घुलाल के टोल प्लाजा के मैनेजर पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी समराला पुलिस ने अवैध असले सहित गिरफ्तार कर लिए हैं जबकि मामले में वांछित बाकी 3 आरोपियों की तलाश जारी है। काबू किए गए आरोपियों से 32 बोर की देसी पिस्तौल, एक 315 बोर का देसी कट्टा और टोल प्लाजा मैनेजर से लूटी गई 32 बोर की रिवॉल्वर बरामद की गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान SP (D) पवनजीत ने बताया कि 11 नवंबर को टोल प्लाजा मैनेजर यादविंदर सिंह, निवासी फल्लेवाल, जिला मालेरकोटला की 5 अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट की और फायरिंग की। इस दौरान टोल प्लाजा कर्मचारी दविंदर सिंह, निवासी गांव सरवरपुर के चोट लगी थी। पुलिस ने टेक्निकल, इंसानी और साइंटिफिक तरीकों का इस्तेमाल करके आरोपी मंगी सिंह, जो गांव बिजली नंगल का रहने वाला है, और शुभम मिश्रा उर्फ पंडित, जो ढिलवां, जिला कपूरथला का रहने वाला है को गिरफ्तार किया है। दोनों से घटना के दौरान इस्तेमाल किया गया देसी पिस्तौल 32 बोर और 1 कारतूस, मैनेजर यादविंदर सिंह से घटना के दौरान छीनी गई रिवॉल्वर 32 बोर, 5 कारतूस और एक देसी कट्टा 315 बोर बरामद किया गया है। इन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की भी तलाश जारी है, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले हैं आरोपी
SP डी. पवनजीत सिंह ने कहा कि मंगी सिंह के खिलाफ ढिलवां थाने में आर्म्स एक्ट के तहत पहले से ही केस दर्ज है और शुभम मिश्रा उर्फ पंडित पर भी पहले केस दर्ज है। इन आरोपियों ने अपने हथियार नीलो से माछीवाड़ा रोड पर छिपा रखे थे। मैनेजर यादविंदर ने माझा इलाके में स्थित टोल प्लाजा पर काफी समय नौकरी की है। इस दौरान उनकी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम कर रही कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए SSP ज्योति यादव द्वारा SP डी पवनजीत के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया जिसमें मोहित कुमार सिंगला उप-कप्तान पुलिस (आई), खन्ना, तरलोचन सिंह, उप कप्तान पुलिस, थानेदार पवित्र सिंह मुख्य अफसर, छाना समराला और इंस्पेक्टर आकाश दत्त मुख्य अफसर, थाना दोराहा द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

