Breaking : रोडवेज बसों की हड़ताल को लेकर नया मोड़, यूनियन ने लिया यह फैसला
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 05:45 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब में रोडवेज और पनबस कर्मचारियों की हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। पंजाब सरकार की ओर से सोमवार को जारी नोटिस और ट्रांसपोर्ट मंत्री के हस्तक्षेप के बाद यूनियन ने अपने सभी कार्यक्रमों को रोकने का फैसला लिया है। इससे राज्यभर में यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों ने राहत महसूस की है।
सूत्रों के अनुसार, ट्रांसपोर्ट मंत्री ने 19 नवंबर को यूनियनों के साथ अहम बैठक बुलाई है, जिसमें कर्मचारियों की लंबे समय से चल रही मांगों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। सरकार की ओर से इस बैठक से पहले 5 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी का नोटिस जारी किया गया, जिसे यूनियनों ने सकारात्मक कदम बताया है।
यूनियन नेताओं का कहना है कि सरकार के ताज़ा फैसलों को देखते हुए हड़ताल को स्थगित किया गया है, ताकि बातचीत के ज़रिए सभी मुद्दों का हल निकाला जा सके। कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हड़ताल को टाल दिया जाए।
इसी के साथ लंबे समय से विवादों में चल रहे किलोमीटर स्कीम (KM Scheme) के टेंडर को भी आगे बढ़ा दिया गया है, जिसे लेकर कर्मचारी लगातार विरोध जता रहे थे। यूनियनों ने कहा कि जब तक सरकार आश्वासन के मुताबिक कार्रवाई और बेहतर निर्णय नहीं लेती, तब तक वे स्थिति पर नज़र बनाए रखेंगे।
हालाँकि कर्मचारियों की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि 19 नवंबर की बैठक में कोई ठोस समाधान सामने नहीं आता, तो वे आगे की रणनीति पर पुनः विचार करेंगे। फिलहाल, रोडवेज और पनबस सेवाओं के सामान्य होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिली है। पिछले कुछ दिनों से हड़ताल की आशंका के कारण बस अड्डों और रूटों पर अनिश्चितता बनी हुई थी, लेकिन अब यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

