गोलियों की आवाज से दहला पंजाब, मैनेजर के घर के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 10:44 AM (IST)
साहनेवाल (जगरूप) : पंजाब में आए दिन होने वाली फायरिंग के बीच कूमकलां थाना क्षेत्र में शनिवार रात गोलियां चलने का समाचार मिला है जहां किसान नेता हरिंदर सिंह लक्खोवाल के गांव लक्खोवाल में एक कोल्ड स्टोर मैनेजर के घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलीबारी की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते किसी अज्ञात व्यक्ति ने कोल्ड स्टोर मैनेजर के घर पर 32 बोर की पिस्तौल से लगातार 10 गोलियां चलाईं जिससे मैनेजर का बेटा घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद थाने से पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
घटना की पुष्टि करते हुए इलाके के ए.सी.पी. इंद्रजीत सिंह बोपाराय ने बताया कि पुलिस ने मौके से सूचना मिलने के बाद 10 खोखे बरामद किए हैं। इलाके के सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है और गोली चलाने वाले की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि गोली चलाने की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है जिसके बारे में स्थिति हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

