Ludhiana : ट्रक में आग लगने से जोरदार धमाके, मची अफरा-तफरी, एक की मौ'त

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 01:50 PM (IST)

लुधियाना : जिले में डीसी ऑफिस के पास स्थित भाई वाला चौक पर बने फ्लाईओवर पर ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर आसपास में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद तुरंत ट्रैफिक को रोक दिया गया। लोगों द्वारा घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने 2 गाड़ियों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण फ्लाईओवर पर काफी समय तक ट्रैफिक प्रभावित रहा।

Ludhiana blast

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया पार्क प्लाजा पुल पर यह घटना हुई है। देर रात 10.30 बजे की घटना है। लुधियाना ट्रांसपोर्ट से ट्रक चालक ने सामान लोड किया था और फिरोजपुर साइड जा रहा था। बताया जा रहा है कि चालक को नींद आने से हादसा हुआ। जिसके बाद पिल्लर से ट्रक की टक्कर होने से डिवाइडर पर चढ़ गई। वहीं गाड़ी में सीएनजी सिलेंडर को झटका लगने से फट गया और गाड़ी में आग लग गई। घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ट्रक के मालिकों का पता चल गया है कि मालवा ट्रांसपोर्ट का ट्रक है। लेकिन मृतक की पहचान अभी की जा रही है।

ब्लिंकिट स्टोर के अवतार सिंह ने कहा अचानक दो से तीन ब्लास्ट हुए। जिसके बाद उन्होंने देखा कि ट्रक को आग लग गई। इस दौरान ट्रक में चालक हाथ-पैर मार रहा था, लेकिन वह निकल नहीं पाया। व्यक्ति ने बताया कि आग काफी ज्यादा लगी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत दमकल विभाग और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया और ट्रक चालक की मौत हो चुकी थी। ट्रक ओवरलोड था और ट्रक में कंबल भरे हुए थे, वह भी आग की चपेट में आ गए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News