जरा बच कर! Ludhiana की सड़कों पर घूम रही इस महिला से सावधान

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 06:44 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): लुधियाना में एक महिला अपने साथी के साथ मिलकर बड़ी वारदातों को अंजाम दे रही है। जानकारी के मुताबिक, महिला और उसका साथी शराबी लोगों को आसानी से लूट का शिकार बना रहे हैं। फिरोजपुर रोड़, कचहरी परिसर व थाना डिवीज नंबर 5 के ईर्द गिर्द इलाके में शराबी लोगों के साथ लुट की वारदातें हो रही है। वारदातों को अंजाम एक महिला अपने साथी के साथ मिलकर दे रही है। 

PunjabKesari

लुट की 2 वारदातों को एक मंदिर के सेवक ने अपने मोबाइल में रिकार्ड किया ओर पुलिस को भेज दी। परंतु पुलिस की ओर से कोई कारवाई नही हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ओर उसका साथी फिरोजपुर रोड़ पर ऐसे लोगों की रेकी करता है जो कि शराब के नशे में धुत्त अकेले हो। मौका देख कर आरोपी लुट की वारदात को अंजाम देते है। इलाके में कई घटनाएं हो चुकी है। फिरोजपुर रोड़ स्थित एक मंदिर का सेवक बंटी सड़क पर गुजर रहा था तो उसने देखा कि एक महिला ओर उसका साथी एक व्यक्ति पर मनगढंत आरोप लगाकर उससे लुट की वारदात के अंजाम दे रहे है।

PunjabKesari
 
महिला शराबी के साथ मारपीट कर रही है और उसके साथी ने शराबी के हाथ पकड़ कर उसकी जेब से नकदी निकाल ली। जबकि दूसरी घटना में महिला ओर उसका साथी सड़क पर एक शराबी की जेब से मोबाइल और नकदी निकाल लेते है। सेवक बंटी ने दोनों वीडियो रिकार्ड कर सीआईए पुलिस को भेज दी परंतु कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की है। वहीं इस संबधी थाना डिवीजन नंबर 5 प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रमजीत सिंह का कहना है कि उन्हें कोई शिकायत नही मिली है औ र न ही कोई वीडियों उन्हें प्राप्त हुई है। अगर कोई महिला  और उसका साथी मिलकर वारदातों को अंजाम दे रहा है तो  पुलिस गश्त बढाई जाएगी। वह अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि को बर्दाशत नहीं करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News