Ludhiana : वीरवार को शहर के ये रास्ते रहेंगे बंद,  पुलिस ने जारी किया डायवर्शन प्लान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 06:18 PM (IST)

लुधियाना, (सुरिंद्र सन्नी): श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित फरीदकोट से चला विशेष नगर कीर्तन 20 नवंबर को लुधियाना शहर में प्रवेश करेगा, जिसका रात्रि का विश्राम गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब, फील्ड गंज में रखा गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा डायवर्शन प्लान जारी किया गया है। 

डायवर्शन प्लान के अनुसार फिरोजपुर रोड से बस स्टैंड और दिल्ली रोड जाने वाली ट्रैफिक ग्लोबल अस्पताल से पुल के ऊपर से होते हुए आगे जाएगी। ऐसे ही फिरोजपुर रोड से जालंधर जाने वाली ट्रैफिक को ग्लोबल अस्पताल से पुल के ऊपर से वेरका मिल्क प्लांट वाया साउथ सिटी आगे भेजा जाएगा। नगर कीर्तन के शहर में प्रवेश करने पर फिरोजपुर साइड की तरफ जाने वाली ट्रैफिक पुल के ऊपर से जाएगी। 20 नवंबर को रात्रि विश्राम के बाद नगर कीर्तन गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब से चलकर शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए खन्ना की तरफ रवाना होगा।


नगर कीर्तन के शहर में दाखिल होते ही एक्टिवेट कर दिए जाएंगे डायवर्शन प्वाइंट 

ट्रैफिक पुलिस द्वारा नगर कीर्तन के शहर में पहुंचने पर ही डायवर्शन प्वाइंट एक्टिव कर दिए जाएंगे। डायवर्शन प्वाइंट में सुनेत नहर पुल, वेरका मिल्क प्लांट, जे ब्लॉक कट, गुरुद्वारा सिंह सभा, डी.ए.वी. स्कूल बीआरएस नगर, मल्हार रोड, हीरो बेकरी चौक, जगराओं पुल, पी.ए.यू. गेट नंबर 5, सग्गू चौक, फाउंटेन चौक तथा विश्वकर्मा चौक शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए लोग डायवर्शन प्लान के अनुसार ही अपने घरों से निकले और प्रशासन को सहयोग दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News