Ludhiana के वाहन चालक हो जाएं सावधान, Red Light जंप करने वाले 600 चालकों...

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 11:35 AM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर): शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुरू की गई कार्रवाई लगातार जारी है।

शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमों ने शहर में रंग साइड ड्राइविंग, ज़ेबरा क्रॉसिंग का उल्लंघन तथा रैड लाइट जंप करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 600 के करीब चालान किए हैं। इस मुहिम की अगुवाई ए.सी.पी. ट्रैफिक 1 जतिन बांसल तथा ए.सी.पी. ट्रैफिक 2 गुरदेव सिंह द्वारा की गई।

दोनों अधिकारी लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जिम्मेदार बनाने के लिए पूरे युद्ध स्तर पर डटे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि लोग सड़क सुरक्षा नियमों को अपना पहला कर्त्तव्य समझते हुए उन पर अमल करें, तभी सड़कों को सफर के लिए सुरक्षित बनाया जा सकता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News