Punjab: वाहन चालकों की आई शामत! अब खड़ी गाड़ियों का भी कटेगा चालान
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 03:14 PM (IST)
लुधियाना (विजय चायल) : वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। लुधियाना में खड़ी गाड़ियों के भी चालान काटे जाएंगे। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस NO parking एरिया में वाहन पार्क करने वालों पर सख्त एक्शन ले रही है।

आज ट्रैफिक पुलिस ने शहर में NO parking में खड़ी गाड़ियों के चालान काटे और इन जगहों पर NO parking के बोर्ड भी लगाए। इस दौरान पुलिस का कहना है कि, लोग कहीं कभी भी कहीं भी अपने वाहन पार्क कर देते हैं जोकि हादसों का शिकार बनते हैं। NO parking में वाहन खड़े होने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों को बार-बार बोलने पर भी वह नहीं समझ रहे थे। इसी के चलते अब NO parking में खड़ी गाड़ियों के चालाना काटने शुरू कर दिए हैं। इस दौरान पुलिस का कहना है कि को भी बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

