Punjab में अब इन वाहनों पर पुलिस की नजर, चालकों की बढ़ी मुश्किलें
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 01:01 PM (IST)
लुधियाना (सुरिंद्र सन्नी): सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए लुधियाना ट्रैफिक पुलिस द्वारा बीते सप्ताह शहर में एक विशेष यातायात अभियान चलाया। इस दौरान बिना नंबर प्लेट, गलत पैटर्न या सजावटी नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस ने शहर के महत्वपूर्ण चौराहों और अधिक यातायात वाले मार्गों पर निगरानी रखी। टीमों ने दोपहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नंबर प्लेट मोटर वाहन अधिनियम में निर्धारित मानदंडों के अनुसार लगाई गई है। अभियान के दौरान कुल 882 चालान काटे गए।

अधिकारियों ने बताया कि बिना नंबर प्लेट या गलत पैटर्न वाली नंबर प्लेटें न केवल वाहन की पहचान को मुश्किल बनाती हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन के लिए भी एक गंभीर चुनौती पेश करती हैं। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने वाहन मालिकों से नंबर प्लेट के निर्धारित मानदंडों का पालन करने और किसी भी प्रकार के अवैध परिवर्तन या छेड़छाड़ से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि जागरूकता बढ़ाने और ज़िम्मेदार ड्राइविंग प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए शहर में इस तरह के विशेष अभियान जारी रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

