Ludhiana में विदेशी युवती को बंधक बनाकर की मारपीट, पुलिस ने किया Rescue

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 09:06 AM (IST)

लुधियाना(राज): अर्जेंटीना से आई एक युवती को उसे लिव-इन पार्टनर ने बंधक बना लिया। उसके साथ मारपीट की गई और उसे बच्चों से भी अलग कर दिया।

पता चला है कि युवती मार्च में अपने दो बच्चों के साथ युवक से मिलने आई थी। जिसके बाद युवक ने उसे बंधक बना लिया उसे वापिस नहीं जाने दिया गया। परेशान होकर महिला ने अर्जेंटीना दूतावास से मदद की गुहार लगाई।

एसएचओ गुरजीत ने बताया कि दूतावास से सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई। महिला की शिकायत के आधार पर थाना डिवीजन नंबर 2 में हरजिंदर भोला के खिलाफ अलग अलग धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने युवती और उसके बच्चों को देर रात सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद में नई दिल्ली भेज दिया, जहां से उसे उसके देश वापस भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News