Ludhiana की यह सड़क बुरी तरह जाम, ट्रैफिक में फंसी Ambulance

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 03:29 PM (IST)

लुधियाना: शहर के फील्ड गंज इलाके में रविवार दोपहर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला। जाम इतना ज्यादा था कि एक एम्बुलेंस करीब 15 मिनट तक सड़क पर फंसी रही। एम्बुलेंस में एक मरीज मौजूद था, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाना जरूरी था।

PunjabKesari

जाम के दौरान किसी भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने अपनी ड्यूटी नहीं निभाई। मौके पर न कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिखाई दिया और न ही जाम खुलवाने की कोई कोशिश की गई, जिसके कारण एम्बुलेंस काफी देर तक आगे नहीं बढ़ सकी।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि व्यस्त इलाकों में ट्रैफिक प्रबंधन को और बेहतर बनाया जाए, ताकि ऐसी आपात स्थितियों में मरीजों की जान खतरे में न पड़े। फील्ड गंज क्षेत्र में अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है, लेकिन आज की घटना ने एक बार फिर यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News