लुधियाना में अब रात के अंधेरे में नहीं कर पाएंगे ये काम, बुरे फंस सकते हैं आप
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 06:04 PM (IST)
लुधियाना : नगर निगम द्वारा रात को नाकाबंदी कर खुले में कूड़ा गिराने वालों के चालान काटने की मुहिम शुरू की गई है। कमिश्नर आदित्य द्वारा ये जानकारी दी गई है। उनका कहना है कि खुले में कुड़ा जमा होने की वजह से स्वच्छता सर्वेक्षण में लुधियाना की रैंकिंग डाउन आ रही है वहीं बाहर से आने वाले लोगों में शहर की इमेज खराब होती है।
इसे लेकर गत रात जोनल कमिश्नर जसदेव सिंह सेखों द्वारा खुद नाइट पेट्रोलिंग की गई। उन्होंने शहर के प्रमुख इलाकों में सड़कों पर कूड़ा फेंकने वालों के चालान किए और सड़कों पर फैंका कूड़ा वापिस उठाने के लिए कहा। बता दें कि लुधियाना में लोग कूड़े को डंप तक पहुंचाने की बजाय सड़कों-गलियों के किनारे या घरों के बाहर गिरा रहे हैं। इस तरह के लोगों को 500 से 5 हजार तक जुर्माना लगाया जाएगा और दोबारा खुले में कूड़ा गिराने वालों पर नगर निगम एफआईआर दर्ज करवाएगा। इस संबंध में फोटो व लोकेशन के साथ शिकायत दर्ज करवाने के लिए जल्दी नंबर जारी करने की बात कमिश्नर द्वारा कही गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

