लुधियाना वासी सावधान! एक छोटी सी गलती अब पड़ेगी भारी, रहें Alert
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 06:04 PM (IST)
लुधियाना : शहर में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर अब पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। एसीपी गुरदेव सिंह ने बताया कि लंबे समय से पुलिस लोगों को समझा रही थी कि वाहन ज़ेब्रा क्रॉसिंग के पीछे बनी स्टॉप लाइन पर रोकें, ताकि पैदल यात्रियों को रास्ता मिल सके।
बार-बार जागरूक करने के बावजूद कई लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे थे और सीधे ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन खड़े कर रहे थे। इस पर पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद अब लुधियाना पुलिस ने चालान अभियान शुरू कर दिया है।
एसीपी ने कहा कि आज से पूरे शहर में विशेष मुहिम के तहत ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ी खड़ी करने वालों का चालान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें अलग-अलग चौराहों पर तैनात हैं और शाम तक अधिक से अधिक चालान जारी किए जाएंगे। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए भी जनता से अपील की है कि वे अपने वाहन स्टॉप लाइन पर रोकें और ज़ेब्रा क्रॉसिंग खाली रखें, ताकि पैदल यात्रियों को सुरक्षित रास्ता मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

