Ludhiana : तीन मंजिला इमारत आग की चपेट में, सारा सामान जलकर राख हो गया

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 08:23 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : लुधियाना में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है लुधियाना के चौड़ा बाजार स्थित गिरजाघर चौक के पास भयंकर आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जानकारी अनुसार बलदेव इलेक्ट्रिक की दुकान में आग लगी है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आने लगा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है तथा आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर मौके पर पहुंचे हैं तथा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। वहीं एसएचओ कोतवाली डिवीजन बलविंदर सिंह भी मौके पर मौजूद हैं।  बताया जा रहा है कि साथ वाली दुकानों को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र की बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई है।फिलहाल खबर को लेकर यही अपडेट है, जैसे ही कोई अन्य सूचना मिलती है खबर अपडेट कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News