Ludhiana में इन वाहन चालकों की आई शामत! मौके पर हुआ सख्त Action

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 06:56 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंद्र सन्नी): लुधियाना में ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को मजबूत करने के लिए लुधियाना पुलिस ने ओवरलोड वाहनों और निर्धारित लंबाई-चौड़ाई सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। ट्रैफिक टीमों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर कड़ी जांच की और उन वाहनों पर नजर रखी जो निर्धारित भार सीमा से अधिक चल रहे थे या वाहनों की लंबाई-चौड़ाई संबंधी कानून का उल्लंघन कर रहे थे।

PunjabKesari

अभियान के दौरान कुल 52 चालान काटे गए। मोटर वाहन अधिनियम के तहत ट्रकों, व्यावसायिक वाहनों और अन्य भारी वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान की सुपरविजन एडीसीपी ट्रैफिक गुरप्रीत कौर पुरेवाल ने की जबकि अभियान का नेतृत्व एसीपी ट्रैफिक-1 जतिन बांसल व एसीपी ट्रैफिक-2 गुरदेव सिंह ने किया।

PunjabKesari

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि ओवरलोड और बड़े आकार के वाहन अन्य वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं और सड़कों को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के उल्लंघनों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस जारी रहेगा। पुलिस ने ट्रांसपोर्टरों और वाहन मालिकों से अपील की है कि वह भार और लंबाई-चौड़ाई के मानदंडों का पालन करके सड़क सुरक्षा और सुचारू यातायात प्रवाह में योगदान दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News