Big News : चंडीगढ़ स्थित ELANTE MALL में बड़ा हादसा, बाल कलाकार सहित 2 घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2024 - 09:12 PM (IST)

पंजाब डैस्क : इस समय की बड़ी खबर चंडीगढ़ से सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के प्रसिद्ध माल अलांते में हादसा हुआ है, जिसमें बाल कलाकार मैशा दीक्षित के घायल होने की सूचना है। जानकारी अनुसार अलांते माल घूमने गई मैशा दीक्षित पिल्लर की टाइल गिरने से घायल हो गई है तथा इस दौरान उसकी मौसी को भी चोटें आई हैं। मौसी के सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

बताया जा रहा है कि मैशा दीक्षित का जन्मदिन था और वह परिवार के अलांते माल गई थी। लेकिन वहां पर उक्त हादसे का शिकार हो गई है। मैशा जोकि कई सीरियल में काम कर चुकी है। वहीं घटना को लेकर अलांते माल प्रबंधन का भी बयान सामने आया है, जिसमें माल प्रबंधन की तरफ से तुरन्त घटना का संक्षान लिया गया है और बच्ची व उसकी मौसी को अस्पताल दाखिल करवाया गया है। माल प्रबंधन का कहना है कि आगे से ऐसी घटना न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News