पंजाब के स्कूलों में इन तारीखों को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, पढ़ें...

punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 08:35 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): स्टेट कौंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एस.सी.ई.आर.टी.), पंजाब द्वारा राज्य के सभी स्कूलों (पी.एम. स्कूलों को छोड़कर) में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ‘बैगलैस डे’ लागू करने की योजना जारी की गई है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सामाजिक-भावनात्मक शिक्षण, अनुभवात्मक शिक्षण और कक्षा से बाहर के अनुभवों के जरिए 21वीं सदी की कुशलताओं का विकास करना है। प्रत्येक स्कूल को इन ‘बैगलैस डे’ के सफल संचालन के लिए 10 हजार रुपए का फंड पहले ही भेजा जा चुका है। लुधियाना के 510 स्कूलों को यह फंड प्राप्त हुआ है। इन दिनों के दौरान विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां करवाई जाएंगी, जिनकी योजना स्कूल प्रमुख संबंधित सर्कल कमेटी के साथ मिलकर तैयार करेंगे। प्रत्येक विद्यार्थी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

फंड का उपयोग निम्न कार्यों के लिए किया जा सकेगा
गतिविधियों हेतु आवश्यक सामग्री की खरीद, विशेषज्ञों या प्रसिद्ध व्यक्तियों को आमंत्रित करने और सम्मानित करने, प्रतियोगिताएं आयोजित करने और पुरस्कार वितरण, विद्यार्थियों के लिए रिफ्रेशमेंट और शैक्षणिक यात्राएं, विषयवार प्रदर्शनियां, मॉडल, चार्ट और प्रोजेक्ट्स के लिए सामग्री उपलब्ध करवाना।
 

हैड ऑफिस को भेजनी होगी रिपोर्ट
कक्षा
 6वीं से 8वीं के विद्यार्थियों द्वारा की गई गतिविधियों को प्रदर्शित कर 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उनका अवलोकन कराया जाएगा। स्कूलों को ‘बैगलैस डे’ की गतिविधियों का विवरण संबंधित रजिस्टर में दर्ज करना अनिवार्य होगा और प्रत्येक दिवस की रिपोर्ट निर्धारित प्रोफार्मा में तैयार कर रखनी होगी। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को 31 मार्च 2026 तक कम्पाईल रिपोर्ट (तस्वीरों सहित) ई-मेल के माध्यम से हैड ऑफिस को भेजनी होगी।

 

इस तारीख को मनाया जाएगा बैगलैस डे

मई - 31 मई 2025
जुलाई - 05 जुलाई
जुलाई - 26 जुलाई
अगस्त - 30 अगस्त
सितम्बर - 05 सितम्बर
सितम्बर - 27 सितम्बर
अक्तूबर - 18 अक्तूबर
अक्तूबर - 25 अक्तूबर
नवम्बर - 14 नवम्बर,
29 नवम्बर
दिसंबर – 20 दिसम्बर
जनवरी – 17 जनवरी 2026


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News