कार की किस्त चुकाने के लिए दिया बड़ी वारदात को अंजाम, हैरान कर देगा मामला

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 02:07 PM (IST)

बाघापुराना (अजय अग्रवाल) : मोगा जिले के सब डिवीजन बाघापुराना में कोटकपुरा रोड पर स्थित मनी एक्सचेंज पॉल मर्चैट की दुकान से लूट मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना हाल ही में 10 अगस्त 2024 की है, जब दुकान पर 3 युवक कार में आए और गन प्वाइंट पर दुकान से 2 लाख 23 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। 

PunjabKesari

पुलिस उप कप्तान दलवीर सिंह सिद्धू ने पत्रकार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना को 3 युवकों ने अंजाम दिया है और 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने खिलौना पिस्तौल से डराकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि इनके पास से एक वर्ना कार, खिलौना पिस्तौल और 30 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। जांच दौरान घटना में इस्तेमाल सिल्वर कलर का जाली नंबर (पीबी10 एके 0222) लगाया था, जिसका असली नंबर यूपी (11सीके 0188) पाया गया।

इस गाड़ी का मालिक गुरपिंदर पुत्र बलविंदर सिंह निवासी फिरोजपुर के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस वारदात को गुरपिंदर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी फिरोजपुर, अजय पुत्र बोहड़ सिंह निवासी लक्खो व बहराम जिला फिरोजपुर और हैप्पी पुत्र दरबारा सिंह निवासी सोढ़ी कलां जिला फिरोजपुर ने अंजाम दिया था। जांच  दौरान सामने आया कि वारदात को अंजाम इसलिए दिया गया था क्योंकि गुरपिंदर सिंह को अपनी कार की किस्त भरनी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News