पंजाब के इस जिले में फैली भयानक बीमारी, रहे Alert

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 04:55 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला पटियाला में डायरिया के मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग पटियाला ने गांव झिल्ल और आस-पास के इलाकों अमन बाग, बाबा दीप सिंह नगर और रत्न नगर में डायरिया के प्रकोप की रिपोर्ट के बाद सर्वे किया। विभाग द्वारा पानी के नमूने लिए गए और ओ.आर.एस और जिंक की गोलियां घर-घर बांटीं गई। सिविल सर्जन कम चीफ मैडीकल अफसर पटियाला के निर्देशों पर डा. संजय गोयल, डा. सुमित सिंह जिला ऐपीडीमोलोजिस्ट पटियाला और डा. दिवजोत सिंह इंचार्ज आई.डी.एस.पी. पटियाला की देख-रेख में सर्वे और सैंपलिंग गतिविधियां करवाई गई। एरिया मैडीकल अफसर डा. गुरचन्दन दीप सिंह भी अपने स्टाफ सहित उपस्थित थे, मरीजों के साथ मुलाकात की और मैडीकल जांच उपरांत अगली देखभाल के लिए तुरंत उच्च केन्द्रों में रैफर किया।

इस तरह फैलता है डायरिया
 बरसाती मौसम के दौरान कटे फल, चटपटी चीजें, धूल-मिट्टी की चपेट में आए खाद्य पदार्थ, मिलावटी दूध, दही, पनीर, पानी कम पीना, भारी खाना खाने आदि से डायरिया फैलता है। डायरिया के लक्षण उल्टियां, दस्त होना, बुखार होना, पेट में दर्द होना, दिल कच्चा होना, चमड़ी खुश्क हो जाना, मुंह सूखना, पेशाब कम आना, आंखों में थकावट रहना, कुछ खाने का मन न करना, शरीर में दर्द होना आदि।  

ये बरतें मुख्य सावधानियां
साफ-सुथरा और ताजा खाना खाएं। बाहरी चटपटी चीजों से करें परहेज।हाथ धोकर भोजन करें।पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए।डायरिया होने पर नींबू व ओ.आर.एस. के घोल को और ज्यादा मात्रा में लें।बाजारी दूध, दही के साथ बनी चीजों को खाने से बचें। भारी खाना अधिक मात्रा में न खाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News