गुरुपर्व पर पंजाब सरकार का बड़ा तोहफा, लाखों लोगों को होगा फायदा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 05:03 PM (IST)
पठानकोट : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज शाहपुर कंडी डैम प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट लंबे समय से निर्माणाधीन था और अब इसके पूरा होने से माझा क्षेत्र के लिए यह लाइफलाइन साबित होगा। इस प्रोजेक्ट से लाखों लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस डैम से जहां बिजली उत्पादन होगा, वहीं सिंचाई की सुविधाएं भी बढ़ेंगी और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस डैम की कुल लागत 3394.49 करोड़ रुपए है, जिसमें 80 फीसदी हिस्सा पंजाब सरकार और 20 फीसदी केंद्र सरकार का है। इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 3171 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है, जिनमें से 1643.77 एकड़ पंजाब की और बाकी जम्मू-कश्मीर की जमीन है।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि यहां 206 मेगावॉट क्षमता के दो पावर हाउस बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा, इस डैम से बनने वाली तीन नई नहरों का निर्माण अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि एक बड़ी झील भी तैयार की गई है, जिसे पर्यटन केंद्र (टूरिस्ट हब) के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।

