Punjab : सड़क पर कार को लगी भीषण आग, मची भगदड़, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 05:25 PM (IST)

मोगा : मोगा में एक कार को भीषण आग लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि मोगा के नैस्ले डेयरी के साथ जाने वाली लिंक रोड पर एक कार को अचानक आग लग गई और धूं-धूं कर जल उठी। इसके बाद रास्ते से गुजर रहे एक अन्य व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया। कार सवार मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। 

फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कहा कि हमें एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि नैस्ले के पास जाने वाली सड़क पर एक कार को आग लगी हुई है। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे और कार में लगी आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। उन्होंने कहा कि जब हम वहां पहुंचे, तो कार सवार मौके से फरार थे। बताया जा रहा है कि वे तीन व्यक्ति थे जो जब कार में आग लगी, तो मौके से भाग गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News