NIA का बड़ा Action, आतंकी लखबीर लांडा का करीबी किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 08:39 PM (IST)
पंजाब डेस्क : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर से आतंकी बने लखबीर लांडा के एक साथी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार NIA ने ये गिरफ्तारी मुम्बई से की है। काबू किए गए आंतकी की पहचान जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है, जोकि आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के विदेश स्थित लांडा द्वारा गठित गिरोह का सदस्य है।
बताया जा रहा है का गिरफ्तार आरोपी जुलाई 2024 में हथियार तस्कर बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई की गिरफ्तार के बाद से फरार था। आरोपी जतिंदर आतंकी लखबीर लांडा का काफी करीबी बताया जा रहा है। जांच दौरान सामने आया है कि आरोपी जतिंदर सिंह पंजाब के लांडा और बटाला के गुर्गों को हथियार सप्लाई करता था। वह मध्यप्रदेश से बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई से हथियार खरीदता था और आगे सप्लाई करता था। पता चला है कि आरोपी जतिंदर ने मध्यप्रदेश से लाकर 10 पिस्टल पंजाब के लांडा और बटाला के गुर्गों को सप्लाई की थी। उसके पंजाब में और भी हथियार सप्लाई की योजना बनाई थी लेकिन NIA ने उसे नाकाम कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here