Punjab में Airport के पास दिखा खतरनाक जानवर, दहशत में लोग

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 04:55 PM (IST)

बठिंडा : पिछले कई दिनों से भिसियाना और आसपास के इलाकों में आतंक मचाने वाला जानवर आखिरकार कैमरे में कैद हो गया है। उक्त जानवर भिसियाना एयरपोर्ट पर लगे कैमरों में कैद हो गया है, जबकि इसका एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह जानवर एक बड़ी जंगली बिल्ली जैसा दिखता है जिसका आकार लगभग कुत्ते जितना है। उक्त जानवर ने क्षेत्र में एक महिला सहित 2 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लोगों में इतनी दहशत फैल गई कि उन्होंने खेतों में जाना बंद कर दिया। पहले वन विभाग के अधिकारियों द्वारा इस जानवर को सियार समझा जा रहा था, लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद विभाग सतर्क हो गया है।

वन रेंज अधिकारी तजिंदर सिंह का कहना है कि उक्त जानवर किसी बड़ी जंगली बिल्ली या काली बिल्ली जैसा लग रहा है। उन्होंने बताया कि जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरे आदि लगा दिए गए हैं और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। जानवर के बारे में अधिक जानकारी उसके पकड़े जाने के बाद ही उपलब्ध होगी। उक्त जानवर को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और कई अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं, लेकिन हकीकत जानवर के पकड़े जाने के बाद ही सामने आएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News