Punjab : नशे के पैसों से खड़ी की इमारत… सरकार ने चला दिया बुलडोजर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 06:50 PM (IST)
बठिंडा (विजय): पंजाब सरकार की ओर से चलाई गई मुहिम युद्ध नशा विरुद्ध के तहत एक नशा तस्कर की तरफ से बनाई गई अवैध इमारत को बुल्डोजर चलाकर गिरा दिया गया।
एसएसपी अमनीत कौड़ल ने बताया कि आरोपी मनजीत कौर उर्फ हरबंस कौर उर्फ बंसो निवासी गली नंबर 1, ठेके वाला चौक धोबीयाना बस्ती बठिंडा की तरफ से अवैध रूप से एक इमारत का निर्माण किया गया था। यह निर्माण उसकी तरफ से नशा तस्करी कर इक_ा की गई अवैध कमाई से बनाया गया। इस संबंध में सक्षम अधिकारी के पास केस भेजा गया था। इसमें अनुमति मिलने के बाद डिप्टी कमिश्नर कम मैजिस्ट्रेट द्वारा इमारत पर कार्रवाई करने की हिदायत दी व पुलिस सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सिविल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इस इमारत को मंगलवार की सुबह ध्वस्त कर दिया।
एसएसपी ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार युद्ध नशे के विरुद्ध मिशन के अंतर्गत जिले में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को जिस इमारत पर एक्शन लिया गया उसके विरुद्ध नशीले पदार्थों व अन्य गंभीर अपराधों के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित महिला के खिलाफ 7 जुलाई 2024 को एनडीपीएस अधिनियम के तहत थाना सिविल लाइंस बठिंडा में मामला दर्ज किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बठिंडा पुलिस ने युद्ध नशे के विरुद्ध के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 1 मार्च 2025 से अब तक 1311 मामले दर्ज करके 1973 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही वर्ष 2023 से अब तक नशा तस्करों की लगभग 14 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

