अमृतसर में हीरा पनीर वाले का पड़ गया पंगा! मचा बवाल, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 05:45 PM (IST)
अमृतसर: शहर की मशहूर दुकान हीरा पनीर वाले पर आज नगर निगम की टीम की कार्रवाई के दौरान भारी हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि निगम अधिकारियों की एक टीम आज जांच के लिए दुकान पर पहुंची थी, जहां दुकान मालिक और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते माहौल इतना गर्म हो गया कि दुकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार, नगर निगम को शिकायत मिली थी कि हीरा पनीर वाले बिना ट्रेड लाइसेंस के अपना कारोबार चला रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर निगम की टीम ने आज अचानक दुकान पर दबिश दी। अधिकारियों ने मौके पर दस्तावेज़ों की जांच शुरू की तो दुकान मालिक ने आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई और माहौल तनावपूर्ण बन गया। वहीं, दुकान मालिक का कहना है कि उनका लाइसेंस रिन्यू करवाने की प्रक्रिया चल रही है और निगम टीम ने बिना पूर्व सूचना के कार्रवाई की है।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर में बिना लाइसेंस कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, हीरा पनीर वाले के मालिक ने कहा है कि वह निगम की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए उच्च अधिकारियों को इस बारे में शिकायत दर्ज करवाएंगे।


