Punjab : बेटे के लिए पतंग खरीदने गए पिता की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 09:09 PM (IST)

बठिंडा : पंजाब के बठिंडा जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां अपने बेटे के लिए पतंग लेने गए एक व्यक्ति की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, यह मामला जिले के गांव बल्लुआना का है, जहां गांव निवासी सुखराज सिंह अपने बेटे के लिए दुकान से पतंग लेने गया था, तभी अज्ञात युवकों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।

इसके बाद सुखराज को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News