जालंधर के रहने वाले पूरे परिवार का बड़ा कारनामा, हैरान कर देगा मामला
punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 12:45 PM (IST)
पंजाब डेस्क: जालंधर से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है जहां पूरे परिवार ने मिलकर अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति पेट्रोल पंप खरीदना चाहता था जिसके लिए उसने 5 करोड़ रुपए का भगुतान किया। आरोपियो ने उसे पेट्रोल पंप का झांसा देकर व्यक्ति से 5 करोड़ ठग लिए।
उक्त परिवार ने न तो उसे पेट्रोल पंप दिलवाया और न ही पैसे वापिस किए। इस ठगी की सूचना पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में 7 लोगों को नामजद किया है। वहीं जानकारी मिली है कि अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाना डिवीजन नं. 8 की पुलिस ने प्रवेश शर्मा पुत्र पूरव शर्मा, शांति सरूप शर्मा पत्नी हंस राज शर्मा, शंकर गार्डन के न्यू रसीला नगर के रहने वाले अमित जैन पुत्र सोम प्रकाश के बयानों पर पूरव देवी शर्मा पुत्र हंस राज शर्मा, दीपक शर्मा पुत्र देव शर्मा, हरदेश शर्मा पुत्र हंस राज शर्मा, कंचन शर्मा पुत्र पूरव देश शर्मा और रीना पत्नी सरूप शर्मा निवासी न्यू शंकर गार्डन के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here