Punjab में दिल दहला देने वाला हादसा, बेटे की चाह में पति ने पत्नी की उतारा मौ,त के घाट

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 09:48 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना से एक बहुत ही दुखद और शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक पति ने सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी क्योंकि उसे बेटी नहीं, बेटा चाहिए था। जानकारी के अनुसार, मृतक महिला ने करीब सवा महीने पहले एक बेटी को जन्म दिया था। तभी से पति और पत्नी के बीच झगड़े शुरू हो गए थे। पति को बेटे की चाह थी, और इसी बात को लेकर वह अपनी पत्नी से अक्सर लड़ाई करता था।

इसी के चलते आज जब मोहल्ले के लोगों को घर से लड़ने की आवाज आई, तो उन्होंने जाकर देखा कि महिला बेहोश पड़ी थी। पति ने पड़ोसियों को बहाना बनाकर बताया कि उसकी पत्नी बेहोश हो गई है। मोहल्ले वालों ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि महिला की मौत हो चुकी है।

इसके बाद महिला का भाई मौके पर पहुंचा और उसने अपनी बहन के गले पर हाथों के निशान देखे। उसे शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News